Tilak is considered very important in Hinduism and the tradition of applying tilak on the forehead is centuries old. Often tilak is applied on the forehead while performing puja or any auspicious act. There are many types of Tilak and usually Tilak of Sandalwood, Kumkum, Turmeric and Bhasma is applied. There are different benefits associated with applying each type of tilak.
हिंदू धर्म में तिलक लगाना बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है और माथे पर तिलक लगाने की परंपरा सदियों पुरानी हैं। अक्सर पूजा या कोई शुभ कार्य करते हुए माथे पर तिलक लगाया जाता है। तिलक कई प्रकार के होते हैं और आमतौर पर चंदन, कुमकुम, हल्दी और भस्म का तिलक लगाया जाता है। हर तरह के तिलक को लगाने से अलग-अलग फायदे जुड़े हुए हैं |
#Tilakbenefits #tilakspecial #hindumythology